सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि0 के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाये

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तात्कालिक प्रभाव से सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) आन्द्रा वामसी को उनके पद के साथ-साथ प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि0 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Update: 2019-08-01 14:43 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तात्कालिक प्रभाव से सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) आन्द्रा वामसी को उनके पद के साथ-साथ प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि0 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) आन्द्रा वामसी अपने पद के साथ-साथ प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि0 का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। आन्द्रा वामसी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उ0प्र0 सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि0 के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर बैंक के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।

इसी प्रकार उ0प्र0 प्रदेश शासन द्वारा अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकारिता मुख्यालय जमुना प्रसाद पाण्डेय को अपर प्रशासक, शारदा सहायक समादेश, राजीव यादव निदेशक आईसीसीएमआरटी के साथ-साथ उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ का अतिरिक्त प्रभार, मनोज कुमार द्विवेदी प्रबंध निदेशक पी0सी0यू0 के साथ-साथ प्रबंध निदेशक उ0प्र0 सहकारी जूट संघ का अतिरिक्त प्रभार तथा अलोक सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News