बन्दर ने किया हमला तो जान दे बैठा बुजुर्ग

Update: 2020-09-27 06:10 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया शहर में बंदरों का आतंक लगातार जानलेवा बना हुआ है और इसी क्रम में बंदरों के हमले से छत से नीचे गिरे वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी वेनी माधव दुबे शनिवार को स्नान करने के बाद घर की छत पर तुलसी पर जल चढ़ाने गये हुए थे। उसी समय बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे वह छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये।

परिजनों उन्हें अस्पताल ले गये । चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। इलाज के लिए सैफई जाते समय रास्ते में ही वकेवर इटावा में उनकी मृत्यु हो गई। इससे पहले गौरैया तालाब निवासी सुरेश दोहरे व वरिष्ठ पत्रकार रहे गिरधर गोपाल दुबे के पुत्र की भी बंदरों के हमले के चलते छत से गिरने से मौत हो चुकी है।

वार्ता

Similar News