राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने वाराणसी में ई.एस.आई.सी. हॉस्पिटल पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रक्तदान महाकुम्भ का आयोजन किया।

Update: 2019-09-17 14:41 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने वाराणसी में ई.एस.आई.सी. हॉस्पिटल पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रक्तदान महाकुम्भ का आयोजन किया।


इस अवसर पर रविन्द्र जायसवाल ने सबसे पहले रक्तदान कर शुभारम्भ किया। आयोजित रक्तदान शिविर में सुबह से ही जनता का उत्साह देखने योग्य था। दोपहर 12 बजे तक लगभग 400 लोगों ने रक्तदान किया और देर शाम तक रक्तदाताओं की भीड़ लगी रही। इस शिविर में 550 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रसिद्ध गायिका सरोज वर्मा ने जनता को सोहर गीत व रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले गीत गाये।

इस अवसर पर नगर विकाश मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल' व भाजपा प्रदेश प्रभारी सुनील ओझा के साथ ही सभी बीएचयू, कबीरचैरा, दीनदयाल हॉस्पिटल के चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टाफ व वाराणसी उत्तरी के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News