दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के आउटसोर्सिग कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों, कौशल विकास केन्द्रों में तैनात संविदा व आउटसोर्सिग तथा सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि कर दी है।

Update: 2019-09-16 15:24 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों, कौशल विकास केन्द्रों में तैनात संविदा व आउटसोर्सिग तथा सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि कर दी है।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वृद्धि से विभाग के अधीन संचालित विशेष विद्यालयों, संस्थाओं तथा केन्द्रों आदि में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं व निवासित संवासियों की समुचित देख-भाल एवं शिक्षण प्रशिक्षण के लिए संस्थाओं आदि में तैनात कार्मिक लाभान्वित होंगे।

इस संबध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इसके अनुसार कार्यरत व्यक्तियों को दिये जा रहे मानदेय में विगत अनेक वर्षो से वृद्धि नहीं हुई। इसके साथ ही निर्धारित मानदेय पर जीएसटी की धनराशि अलग से दी जायेगी।  

Tags:    

Similar News