लक्ष्यों को प्राप्त करने में टीम वर्क जरूरी है : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश सरकार विकास और सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है।

Update: 2019-09-15 13:15 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में आयोजित 'मंथन-2' कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्यों को प्राप्त करने में टीम वर्क जरूरी है। 


Full View



उत्तर प्रदेश सरकार विकास और सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। इसे गति प्रदान करने में मंथन जैसे कार्यक्रमों की बड़ी उपयोगिता है। 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास और सुशासन का रोडमैप तैयार करना है और एक टीम के रूप में उसे जमीन पर उतारना वर्तमान सरकार का लक्ष्य है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट जैसे संस्थान के साथ मिलकर इस दिशा में बड़ा काम किया जा सकता है। 

Full View



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशासनिक तंत्र के पास विजन तो है पर उस विजन को मूर्तरूप देने में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इस प्रकार प्रदेश की 23 करोड़ जनता को बेहतर ढंग से शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है।



उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डाॅलर बनाने में भी यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Tags:    

Similar News