भोपा पुलिस ने किया लूट का खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व शुकतीर्थ में तपोवन योगाधाम के मंहत पर हथियारों से जानलेवा हमला कर उनसे लूट करके लुटरे भाग गये थे।

Update: 2019-09-12 12:47 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व शुकतीर्थ में तपोवन योगाधाम के मंहत पर हथियारों से जानलेवा हमला कर उनसे लूट करके लुटरे भाग गये थे। भोपा पुलिस ने इस लूट का खुलासा करके एक अभियुक्त को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कुछ दिनों पूर्व शुकतीर्थ में स्थित तपोवन योगाधाम में 9 अगस्त की रात्रि को अज्ञात अभियुक्तों ने आश्रम के अन्दर घुसकर स्वामी भजनानन्द पर जानलेवा हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था और उनके पास से 15 हजार नगद, एक मोबाइल फोन व उनकी आईडी कागजात आदि लूट ले गये थे जिस के संबंध में थाना भोपा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था

आज मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर भोपा थानाध्यक्ष एम एस गिल ने अपनी टीम गठित करके एक लुटेरे अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। भोपा पुलिस ने जिसके कब्जे से एक मोबाइल, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस, और 2500 रूपये बरामद किए है।

पुलिस को अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम अंकित उर्फ काला पुत्र सतपाल उर्फ सत्तू निवासी शुक्रताल बागर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर बताया है और इस अपराधी के विरूद्ध पहले भी कई मुकदमें दर्ज बताये जा रहे है। अपराधी के तीन साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

अभियुक्त को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई सुनील कुमार, एसआई संजय कुमार, कांस्टेबल लोकिन्द्र कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार आदि मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News