खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने खाद्य आयुक्त कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने आज जवाहर भवन स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

Update: 2019-09-05 13:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने आज जवाहर भवन स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कुछ पटलों पर अव्यवस्थित पाई गयी फाइलों के उचित रख-रखाव एवं सुव्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कुछ स्थलों पर पाई गयी गन्दगी के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय की स्वच्छता और फाइलों आदि का रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से करने के कड़े निर्देश दिये।

निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने खाद्य एवं रसद आयुक्त के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की मंशानुसार विभाग के कार्यों को सम्पादित करने के साथ ही खाद्य एवं रसद विभाग की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के भी कड़े निर्देश दिये।

Tags:    

Similar News