जानसठ। मोहर्रम माह की पांचवी तारीख के मौके पर शिया सौगवारों ने मजलिस का आयोजन कर नगर के मुख्य भागों से मातमी जूलूस निकला।
कस्बे के मौहल्ला रंगमहल स्थित सैय्यद मौहम्मद के आवास पर आज सुबह आयोजित मजलिस को मुम्बई से आये मौलाना अकील तुराबी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि करबला से हमें वफादार होने का सबक मिलता है, इसलिए इंसान को इंसान से वफादारी करनी चाहिए। मजलिस में हजरत अब्बास की शहादत का किस्सा बयान होते ही शिया सौगवारों की आंखों से आंसू निकलने लगे।
मजलिस के बाद अलम व जुलजनाह बरामद कर शिया सौगवारों ने नगर के मुख्य भागी से मातमी जूलूस निकला, जिसमें सौगवारों ने नोहा पढकर मातम किया। इमाम बारगाह जन्नत आबाद में जूलूस का समापन किया गया। इस मौके पर हसन अली खाॅ, दानिश अली खाॅ, शाहआलम जैदी, वसी हैदर, अनवर रजा, शमसुल हसन, मास्टर अजहर, शाह अब्बास जैदी, मुनव्वर रजा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।