प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में अधिक श्रमिकों को कवर किया जाये

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने समस्त मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को लाभान्वित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये

Update: 2019-08-28 14:08 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने समस्त मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को लाभान्वित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये। साथ ही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मकारों के पंजीकरण एवं पंजीयन कार्ड वितरण को गति देते हुए कार्यक्रम की नियमित समीक्षा की जाये  तथा कृत कार्यवाही से शासन को अवगत भी कराया जाये।

अधिकारियों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के तहत 15 हजार रूपये मासिक से कम आय पाने वाले 18 से 40 आयु वर्ग के असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिक जो ई0पी0एफ0, एन0पी0एस0 व ई0एस0आई0 के सदस्य नहीं हैं, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि योजनान्तर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिक व कर्मकारों का पंजीकरण तथा पंजीयन कार्ड का वितरण सभी जनपदों में सामान्य रहा है इसलिए योजना से अधिक से अधिक श्रमिक लाभान्वित हों, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक पात्र श्रमिक को लाभान्वित किया जाये।

मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना पूरे प्रदेश में 15 फरवरी, 2019 को लागू की गयी। देशभर में प्रधानमंत्री जी द्वारा इस योजना का शुभारम्भ 05 मार्च, 2019 को गुजरात के अहमदाबाद में किया गया और इसी दिन प्रदेश में भी इस योजना का शुभारम्भ महामहिम राज्यपाल जी द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News