प्रमुख सचिव द्वारा होमगार्ड्स मुख्यालय तथा केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान का किया गया निरीक्षण
प्रमुख सचिव, होमगार्ड्स, अनिल कुमार ने आज दिनांक 28 अगस्त, 2019 को होमगार्ड्स मुख्यालय, केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान तथा मण्डलीय प्रषिक्षण केन्द्र, लखनऊ का निरीक्षण व भ्रमण किया। उन्होंने षस्त्रागार एवं क्वार्टर गार्ड, होमगार्ड्स मुख्यालय के समस्त अनुभागों का निरीक्षण करने के बाद आफिसर्स मेस एवं केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान परिसर का विधिवत् निरीक्षण किया।
लखनऊ। प्रमुख सचिव, होमगार्ड्स, अनिल कुमार ने आज दिनांक 28 अगस्त, 2019 को होमगार्ड्स मुख्यालय, केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान तथा मण्डलीय प्रषिक्षण केन्द्र, लखनऊ का निरीक्षण व भ्रमण किया। उन्होंने षस्त्रागार एवं क्वार्टर गार्ड, होमगार्ड्स मुख्यालय के समस्त अनुभागों का निरीक्षण करने के बाद आफिसर्स मेस एवं केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान परिसर का विधिवत् निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रमुख सचिव, होमगार्ड्स ने विभागीय व्यवस्थाओं के सुधार हेतु सुसंगत प्रस्ताव षासन को भेजने के निर्देष भी दिये।
होमगार्ड्स मुख्यालय एवं केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव, होमगार्ड्स ने प्रषिक्षण, साफ-सफाई एवं साज-सज्जा तथा कार्य पद्धति की सराहना की तथा भविश्य में गुणात्मक अभिवृद्धि का प्रयास किये जाने पर बल दिया।
इस अवसर पर श्री गोपाल लाल मीना, कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स, श्रीमती रजनी उपाध्याय, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स मुख्यालय, श्री रणजीत सिंह, कमाण्डेन्ट, केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान एवं तैनात अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।