नोएडा में बायोगैस प्लांट का रितु माहेश्वरी ने किया शुभारंभ

नोएडा का यह पहला ऐसा बायो गैस प्लांट लगा है जिसमें सेक्टर में ही कूड़े का निस्तारण कर बायोगैस बनाई जाएगी।

Update: 2019-08-24 00:39 GMT

नोएडा । कूड़ा निस्तारण की समस्या को दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ने सेक्टर - 30 में  बायो गैस प्लांट को लगाया है, जिसका उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया।  बायो गैस प्लांट की मदद से सेक्टर 30 के निवासियों के घरों से निकालने वाले  500 किलो कूड़े का निस्तारण वही ग्रीन बेल्ट में लगे बायो गैस प्लांट में किया जाएगा। सेक्टर के कुछ निवासियों ने इस प्लांट को ग्रीन बेल्ट पर लगाए जाने का विरोध किया था। 




 


नोएडा का यह पहला ऐसा बायो गैस प्लांट लगा है जिसमें सेक्टर में ही कूड़े का निस्तारण कर बायोगैस बनाई जाएगी।  इससे कूड़े को सेक्टर से बाहर नहीं ले जाना पड़ेगा सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि इस प्लांट के लगने का फायदा यह है कि सेक्टर से निकलने वाला कूड़ा का निस्तारण अब वही हो पाएगा। नोएडा के सेक्टर 30 स्थिति ग्रीन बेल्ट में यह प्लांट लगाया गया हैं। जिससे सेक्टर से निकलने वाला 500 किलो कूड़े का निस्तारण कर बायोगैस बनाई जाएगा। वही जो बायोगैस बनाई जाएगी उसे वही पास के स्कूल को 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाएगा और इससे निकलने वाली खाद को भी उसे सेक्टर के ही ग्रीन बेल्ट में इस्तेमाल किया जाएगा।




 


वहीं एक तरफ जहां सीईओ रितु माहेश्वरी ने इसका उद्घाटन किया तो दूसरी तरफ सेक्टर के कुछ निवासियों ने इस प्लांट का विरोध भी किया, लोगों का कहना है कि प्राधिकरण ने हमें जब घर दिया था तो उन्होंने हमें बताया था कि यहा पूरा ग्रीन बेल्ट है लेकिन अब इसमें कूड़ा निस्तारण करने के लिए प्लांट लगा दिया गया है। कूड़ा का निस्तारण करते वक्त बदबू आएगी जिससे उनको काफी दिक्कतें होंगी। 




 


Tags:    

Similar News