बिना हैलमेट पैट्रोल भरने वालों को एसपी यातायात ने जमकर हड़काया

अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए प्रख्यात् पुलिस अधीक्षक यातायात एपी वर्मा ने कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे सभ्य लोगों के मन में उनके प्रति श्रद्धा और असभ्य लोगों में खौफ का भाव जाग ही जाता है। कभी वे यातायात नियमों का पालन करने के लिए खुद लोगों को हैलमेट पहना देते हैं, तो कभी वे स्कूली बच्चों से यातायात नियमों का पालने करने का आहवान तो करते ही हैं, साथ ही बच्चों से यह भी अपील करते हैं कि वे अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। कभी उनके मन में चिड़िया के घायल नन्हें बच्चे के लिए इतना प्यार उमड़ता है कि वे मानवता की हद तक जाते हुए चिकित्सकों को बुलाकर उसका इलाज करने का आग्रह भी करते हैं। ऐसा नहीं है कि वे सभी के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं।

Update: 2019-08-23 07:25 GMT

गोरखपुर। अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए प्रख्यात् पुलिस अधीक्षक यातायात एपी वर्मा ने कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे सभ्य लोगों के मन में उनके प्रति श्रद्धा और असभ्य लोगों में खौफ का भाव जाग ही जाता है। कभी वे यातायात नियमों का पालन करने के लिए खुद लोगों को हैलमेट पहना देते हैं, तो कभी वे स्कूली बच्चों से यातायात नियमों का पालने करने का आहवान तो करते ही हैं, साथ ही बच्चों से यह भी अपील करते हैं कि वे अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। कभी उनके मन में चिड़िया के घायल नन्हें बच्चे के लिए इतना प्यार उमड़ता है कि वे मानवता की हद तक जाते हुए चिकित्सकों को बुलाकर उसका इलाज करने का आग्रह भी करते हैं। ऐसा नहीं है कि वे सभी के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं। वे जानबूझकर नियमों का उलंघन करने वालों के साथ सख्ती से भी पेश आते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने नगर के पैट्रोलपम्पों पर खुद उपस्थित होकर इस बात का जायजा लिया कि पैट्रोल पम्प संचालक व कर्मचारी बिना हैलमेट के पैट्रोल नहीं देने के सरकारी निर्देश का पालन कर रहे हैं या नहीं। इस दौरान उन्होंने बिना हैलमेट अपने दुपहिया वानों पैट्रोल भरवाने वालों का चालान भी किया और पैट्रोल पम्प संचालको व कर्मचारियों को बिना हैलमेट पैट्रोल देने पर जमकर हड़काया भी। इस अवसर पर बिना हैलमेट वाहन चलाने पर 25 से अधिक चालान भी काटे।


आज सुबह अपने दलबल के साथ निकले एसपी यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने नगर के सभी पैट्रोल पम्पों का जायजा लिया और बिना हैलमेट के वाहनों में पैट्रोल भरवानें वाले दो दर्जन से भी अधिक लोगों के चालान काटे। इस दौरान उन्होंने बिना हैलमेट वाले दुपहिया वाहनों में पैट्रोल डालने पर पैट्रोल पम्प के मालिकों व कर्मचारियों की जमकर क्लास भी लगायी। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिना हैलमेट वाहन चलाना कानून का उल्लंघन है, उसी तरह बिना हैलमेट वाहनों में पैट्रोल डालने पर पैट्रोल पम्प मालिकों के खिलाफ भी जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस अधीक्षक यातायात की कार्यवाही के दौरान बिना हैलमेट वाहन चलाने वालों व पैट्रोल पम्प संचालकों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में यातायात का जिम्मा सम्भाल रहे एसपी यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। जानकारों की मानें तो पुलिस विभाग में ऐसे बहुत ही कम अफसर हैं, जो पहले लोगों को प्यार से समझाकर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं और जानबूझकर नियमों का उलंघन करने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आते हैं। 

Tags:    

Similar News