लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं मोहसिन रज़ा ने ईद-उल-अजहा की दी प्रदेशवासियों को बधाई

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार पर प्रदेशवासियों को, विशेषकर मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दी है।

Update: 2019-08-11 13:40 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार पर प्रदेशवासियों को, विशेषकर मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दी है।

एक बधाई संदेश में दोनो मंत्रियों ने कहा कि बकरीद का त्योहार त्याग और बलिदान का प्रतीक है। इस पावन पर्व के माध्यम से दूसरों की बेहतरी के लिए काम करने की भावना जाग्रत होती है। यह पर्व अमन शान्ति एवं भाई-चारे की भावना को बढ़ावा देता है। साथ ही यह पर्व सामाजिक सद्भाव, आपसी एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है।

मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं मोहसिन रज़ा ने प्रदेशवासियों से शान्तिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है।

Tags:    

Similar News