अपना दल (एस) ने चलाया सदस्यता अभियान

Update: 2019-08-04 10:40 GMT

मेरठ अपना दल (एस) जिला मेरठ के तत्वावधान में आज सुभाषनगर में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें पार्टी के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य नियुक्त किया गया।


अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने बताया कि पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने व पार्टी की संरक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करने के लिये सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज पार्टी आलाकमान के निर्देश पर सुशील शर्मा, विनोद चौधरी, बलीचन्द पाल, अलका पटेल, वीरेंद्र चौधरी, कुशलपाल को सक्रिय सदस्य बनाया गया है।


इस अवसर पर मुनीष पटेल, किशन गोपाल शर्मा, दीपा लोधी, मनोज चौधरी, तरुण परिधान, अमर गर्ग व पंकज वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News