पंजाबी अकादमी में साधारण सभा के गैर सरकारी सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी, लखनऊ की साधारण सभा के गैर सरकारी उपाध्यक्ष तथा अन्य पांच सदस्यों को उनके कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से पुनः एक वर्ष के लिए नामित किया है।

Update: 2019-07-30 15:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी, लखनऊ की साधारण सभा के गैर सरकारी उपाध्यक्ष तथा अन्य पांच सदस्यों को उनके कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से पुनः एक वर्ष के लिए नामित किया है।

प्रमुख सचिव, भाषा जितेन्द्र कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह, लखनऊ के अतिरिक्त अन्य 05 सदस्यों में जगनैैन सिंह, 'नीटू',गोरखपुर गुरविन्दर सिंह छाबड़ा (सरदार), कानपुर गुरूभाग सिंह, पीलीभीत, जसविन्दर सिंह, जौनपुर तथा गाजियाबाद के जगदीश साधना नामित किये गये हैं। नामित किये जाने सम्बन्धी आवश्यक आदेश 26 जुलाई 2019 को जारी कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News