सिन्धी अकादमी में साधारण सभा के गैर सरकारी सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी, लखनऊ की साधारण सभा के गैर सरकारी उपाध्यक्ष तथा अन्य सात सदस्यों को उनके कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से पुनः एक वर्ष के लिए नामित किया है।

Update: 2019-07-29 13:03 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी, लखनऊ की साधारण सभा के गैर सरकारी उपाध्यक्ष तथा अन्य सात सदस्यों को उनके कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से पुनः एक वर्ष के लिए नामित किया है।

प्रमुख सचिव, भाषा जितेन्द्र कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपाध्यक्ष नानक चन्द लखमानी के अतिरिक्त अन्य 07 सदस्यों में, भजन लाल क्षेत्रपाल, लखनऊ, नरेश कुमार बजाज, गोरखपुर, ज्ञान प्रकाश टेकचन्दानी, फैज़ाबाद, विजय कुमार पुर्सवानी, इलाहाबाद, लालू गंगवानी, कानपुर, हेमन्त भोजवानी, आगरा तथा वाराणसी के लीलाराम सचदेवा नामित किये गये हैं। नामित किये जाने से सम्बन्धी आवश्यक आदेश 26 जुलाई 2019 को जारी कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News