उप निर्वाचन में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से वार्डवार सदस्य निर्वाचित
राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 की अधिसूचना 18 जून, 2019 के अन्तर्गत सम्पन्न हुए उप निर्वाचन में उ0प्र0 नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से वार्डवार निर्वाचित सदस्यों को अधिसूचित किया गया है।
लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 की अधिसूचना 18 जून, 2019 के अन्तर्गत सम्पन्न हुए उप निर्वाचन में उ0प्र0 नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से वार्डवार निर्वाचित सदस्यों को अधिसूचित किया गया है।
यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद महोबा की नगर पालिका परिषद चरखारी के वार्ड संख्या-02 से रमेश चन्द्र, सुल्तानपुर की नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के वार्ड संख्या-11 से शबनम, आयोध्या की नगर पालिका परिषद रूदौली की वार्ड संख्या-03 से सलीम, बागपत की नगर पालिका परिषद बागपत के वार्ड संख्या-07 से सुषमा, भदोही की नगर पालिका परिषद भदोही के वार्ड संख्या-20 से शाजिदा बेगम, अम्बेडकर नगर की नगर पालिका परिषद जलालपुर के वार्ड संख्या-07 से ज्योति, झांसी की नगर पालिका परिषद बरूआसागर के वार्ड संख्या-07 से प्रशान्त राय, श्रावस्ती की नगर पालिका परिषद भिनगा के वार्ड संख्या-01 से अनीता, सुलतानपुर की नगर पंचायत कोइरीपुर के वार्ड संख्या-03 से मालती, उन्नाव की नगर पंचायत मौरावा के वार्ड संख्या-12 से मकबूल वारिस, मीरजापुर की नगर पंचायत कछवां के वार्ड संख्या-02 से वृजलाल, बलिया की नगर पंचायत सहतवार के वार्ड संख्या-09 से आशीष तथा कानपुर देहात की नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड संख्या-03 से इरशाद खां निर्वाचित हुए है।