प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन के वर्धमान नर्सिंगहोम में आग लगी
मुजफ्फरनगर। शहर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन के वर्धमान नर्सिंगहोम में कल देर रात में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई ।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया
जिसकी वज़ह से नर्सिंगहोम में धुंआ भर गया। धुएं की वजह से मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वर्धमान नर्सिंगहोम की पुरानी बिल्डिंग के वेटिंग रूम में आग लगी
जानकारी के मुताबिक महावीर चौक के निकट डा. मुकेश जैन के वर्धमान नर्सिंगहोम की पुरानी बिल्डिंग के वेटिंग रूम के एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिस वजह पूरे नर्सिंगहोम में धुंआ भरने से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। देर रात होने की वजह से मरीजों व उनके तीमारदार भी सोने की तैयारी कर रहे थे और नाइट स्टॉफ को छोड़कर डाक्टर और स्टॉफ जा चुका था, जिसकी वजह से काफी देर तक वहां कोई भी आग बुझाने नहीं पहुंचा और मरीज व उनके तीमारदारों में भगदड मच गई। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई, जिस पर दो फायर ब्रिगेड गाडियां वहां पहुंची और वर्धमान नर्सिंगहोम के वैटिंग रूम के शीशे तोडकर आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दमकल कर्मियों ने कई मरीजों को सीढी लगाकर ऊपरी मंजिल से नीचे उतारा। आग पर काबू पाने के के बाद सभी मरीजों को नये वर्धमान नर्सिंगहोम में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद मरीजों व उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर काबू किया
फायर ब्रिगेड के मुख्य शमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी और स्टाफ की सूझबूझ और तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया ।