गुड़ की मिठास के साथ कुम्भ के पैटर्न पर कांवड यात्रा शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के वातावरण में सम्पन्न कराने की तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कावंड मार्ग पर लगने वाले शिविरों में जिनमें सबसे अच्छी व्यवस्था होगी ऐसे 5 शिविरों को सम्मानित किया जायेगा।
मुजफफरनगर । जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि इस बार कांवड यात्रा को गुड मिठास के साथ कुम्भ के पैटर्न पर शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न करानी है। उन्हेाने कहा कि श्रद्धालुओ को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने से सम्बद्ध पुलिस अधिकारी के साथ अपने आंवटित क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगे कि उनके रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्हेाने कहा कि साफ- सफाई एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण कर लें। उन्हेाने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिविर संचालकों द्वारा कांवडियों की मद्द के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक एवं शर्ते पूर्ण करते है यदि कोई कमियां है तो उन्हें चिन्हित करे और पूर्ण करायें। उन्हेाने कहा कि सतत् भ्रमणशील रह कर जनपद से गुजरने वाले कांवडियों को कोई असुविधा न होने दे और स्वविवेक से निर्णय लेकर समस्या का त्वरित समाधान कराये। उन्हेाने बताया कि यदि उनके स्तर से समस्या के समाधान में कठिनाई है तो अपने जोनल मजिस्ट्रेट के तत्काल संज्ञान में लाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कावंड मार्ग पर लगने वाले शिविरों में जिनमें सबसे अच्छी व्यवस्था होगी ऐसे 5 शिविरों को सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय आज जिला पंचायत सभागार में कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जोनल, सब जोनल, सैक्टर, अधिकारियो को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 9 सुपर जोनल, 16 जोनल, 53 सब-जोनल व 80 सैक्टर मजिस्टे्रट अपने अपने क्षेत्रों में दिन एवं रात्रि में भ्रमणशील रहकर रखेंगे निगरानी रखेगे। उन्होने कहा कि जनपद उन्होने कहा कि दो शिफ्टो में अधिकारियो की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक एवं रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक सैक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी कराना सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि वह स्वयं भी निरीक्षण करेगे। उन्हेाने कहा कि कार्य के प्रति संवेदनशील रहे और किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कांवड यात्रा को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए छोटे-छोटे सैक्टर में विभाजित किया गया है। उन्हेाने निर्देश दिये कि प्रथम पाली के अधिकारी दूसरी पाली के अधिकारी के आने पर ही ड्यूटी स्थल छोडेंगे। समस्त सब जोन मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट एवं अधिकारीगण इनके निर्देषन में शांति व्यवस्था सुनिष्चित करते हुए किसी आकस्मिक घटना की सूचना तत्काल अपने से सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध करायेगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी नई परम्परा की शुरूआत न होने दी जाये। उन्होने कहा कि सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में एम्बुलेंस की स्थिति, 102/108 कहां पर स्थित है तथा 100 डाॅयल की लोकेशन का भी पता रखे। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र मे साफ-सफाई के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी और जिला पंचायत के ए0एम0ए0 का भी नम्बर रखना सुनिश्चित करे।
पेयजल की समस्या आने पर अधिशासी अभियंता जल निगम से सम्पर्क कराना सुनिश्चित करें। मेडिकल चिकित्सा सुविधा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी का भी नम्बर अपने पास रखा जाये। यदि उनके कहने पर कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अपना सूचना तंत्र मजूबत रखे और अपने उच्चाधिकारियो के संज्ञान में छोटी-से-छोटी जानकारी को भी साझा करें। यदि कही बिजली के तार ढीले है तो उन्हे कसवाने के लिए सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा/अधिशासी अभियंता विद्युत के संज्ञान में लाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि डयूटी में तैनात कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नही करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार से लगभग 90 प्रतिशत कांवडिये जिला मुजफफरनगर की सीमा से होकर गुजरते है उनकी यात्रा में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो । अपनी जिम्मेदारी को एलर्ट रहकर निभायें, तथा अपना व्यवहार भी मधुर रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि थानाध्यक्षों से सम्पर्क कर गतवर्षो की कांवड यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करलेे। जिलाधिकारी ने सैक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिये कि कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की मीट व शराब तथा अण्डों की दुकानें नही खुलनी चाहिये। सभी ढाबों की चेकिंग करें कि निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार ही कांवडियों से रेट लें, ढाबों पर रेट लिस्ट अवश्य टंगी रहनी चाहियें। उन्हेाने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि सभी खादय पदार्थ मानकों के अनुसार बने और पाॅलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी कांवडिये की आकस्मिक रूप से बीमार होने की दशा पर एम्बुलैंस से अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था सभी जोनल/सैक्टर मजिस्टे्रट करेंगे। उन्होनें कहा कि जिले में चिकित्सा शिविर पर्याप्त मात्रा में लगाये जायेंगे सभी शिविरों में चिकित्सक उपस्थित रहेंगे तथा सभी जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रखी जायेगी।
एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट/अधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सर्तक दृष्टि रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखेगे तथा अद्यतन जानकारी देते रहेगे। उन्होने कहा कि निर्धारित जोन के साथ ही नगर मजिस्ट्रेट/समस्त उप जिलाधिकारी अपने अपने कार्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिष्चित करेगे। उन्हेाने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी, चिकित्सक तथा मजिस्ट्रेट शांति व्यवस्था के साथ ही आपस में समन्वय करके पीक आवर्स पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे और भ्रमणशील रहकर व्यवस्था बनाये रखेगे। उन्होने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट/अधिकारी अपने जोन/सब जोन/सैक्टर में लगने वाले शिविर तथा होटल सडक के बाये तरफ पर्याप्त दूरी पर लगवाना सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि यह भी सुनिष्चित किया जायेगा कि सभी षिविर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट लिखित अनुमति के बिना नही लगेगे। एसएसपी ने निर्देष दिये कि होटल/ढाबों पर भोजन की चैंकिंग की व्यवस्था नियमित रूप से करायी जायेगी। उन्हेाने कहा कि प्रतिदिन होटल ढाबों की चैकिंग और उस पर रेट लिस्ट चस्पा होनी चाहिए। उन्हेाने कहा कि इसके लिए भी प्रर्याप्त सर्तक बरती जाये जिससे कोई दुर्घटना घटित न हेा। उन्होने कहा कि समस्त मजिस्ट्रेट/अधिकारी अपने मोबाईल 24 घण्टे खुले रखेगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी पी एस मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध, देहात, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी सम्बन्धित जोनल, सब-जोनल व सैक्टर मजिस्टे्रट मौजूद रहे।