कलेक्टर की चाय से कर्मचारियों में कंपकंपी

मुज़फ्फरनगर में एक ऐसा अफसर आजकल कलेक्टर है जो इस जनपद की हिस्ट्री में अपना नाम ऐसे शब्दों में अंकित करके जाएंगे कि आने वाले अफसरों के लिए मुज़फ्फरनगर में पब्लिक की कसौटी पर खरा उतरना आसान नहीं होगा और तो और सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह अफसर किसी यमदूत से कम नहीं है क्योंकि दफ्तरों से नदारद रहने और सिफारिश पर पोस्टिंग पाना अब मुज़फ्फरनगर में बंद है वजह लाटरी से ट्रांसफर नीति ,आज भी कुछ ऐसा ही हुआ कि कर्मचारियों में इस अफसर की धमक साफ़ सुनाई पड़ रही है कौन है यह अफसर यह है कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय ।

Update: 2019-07-12 16:19 GMT

मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर में एक ऐसे  अफसर आजकल कलेक्टर है जो इस जनपद की हिस्ट्री में अपना नाम ऐसे शब्दों में अंकित करके जाएंगे कि आने वाले अफसरों के लिए मुज़फ्फरनगर में पब्लिक    की कसौटी पर खरा उतरना आसान नहीं होगा और तो और सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह अफसर किसी यमदूत से कम नहीं है क्योंकि दफ्तरों से नदारद रहने और सिफारिश पर पोस्टिंग पाना अब मुज़फ्फरनगर में बंद है वजह लाटरी से ट्रांसफर नीति ,आज भी कुछ ऐसा ही हुआ कि कर्मचारियों में इस अफसर की धमक साफ़ सुनाई पड़ रही है कौन है यह अफसर यह है कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय ।

 समय सुबह के 9 बजे .........कलेक्टर  का कार्यालय कक्ष जिसमें कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय जन समस्याए सुन रहे थे तभी एकाएक कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट कर्मचारियेां का उपस्थित रजिस्टर अपने कार्यालय कक्ष में मंगवाया जिससे पूरे कलैक्ट्रेट में हडकम्प की स्थिति बन गई। कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय ने उपस्थित पंजिका के अवलोकन के उपरान्त रजिस्टर अपनी टेबल पर रख निर्देश दिये कि अब जो भी कर्मचारी आयेगा कार्यालय कक्ष में आकर अपनी हाजिरी रजिस्टर मे अंकित करेगा। कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय ने निर्देश दिये कि जो भी कर्मचारी लेट आये अपनी उपस्थिति लगाने के बाद उसे बैठाकर  चाय पिलाई जाये कर्मचारी डरे सहमे आते रहे और और कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय की चाय पीते रहे। इस गांधीवादी तरीके की कर्मचारियों में पूरे दिन चर्चा होती रही वही लेटलतीफ आने वाले कर्मचारियेां में भय कि स्थिति भी बनी रही कि कही कोई कडी कार्यवाही प्रस्तावित न कर दी जाये। कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि 12 कर्मचारी लेट आये थे जिनको  हाजिरी लगाने के बाद लेट आने पर चाय पिलाई गई। उन्होने निर्देश दिए कि  प्रातः 9 बजे से सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहे। आज कलेक्टर अजय शंकर पाण्डेय की चाय कर्मचारियेां पर भारी पडी उन्हें लग रहा है कि अब लेटलतीफी से काम नहीं चल पायेगा समय से दफ्तर आना पड़ेगा । 

Tags:    

Similar News