मुजफ्फरनगर में दावत-ए-आम की मेजबानी,आम की किस्में देख हैरान हुए मेहमान

Update: 2019-07-12 09:29 GMT

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्तर के शूटर तथा समाजसेवी जीआर खान उर्फ नवाब मियां द्वारा आज मेरठ रोड पर कम्पनी बाग स्थित मधुवन रेस्टोरेंट पर आयोजित मैंगो पार्टी में आम की सैंकडों वैरायटी का प्रदर्शन किया गया। मैंगो पार्टी में बडी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए।




 



राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज तथा समाजसेवी जीआर खान उर्फ नवाब मियां द्वारा आज मेरठ रोड स्थित मधुवन रेस्टोरेंट में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें आम की सैंकडों वैरायटी प्रदर्शित की गई।




 


आम की मिठास के साथ हर वर्ग के लोगां की मौजूदगी ने आयोजन को सौहार्दपूर्ण बना दिया है

बुढाना विधायक उमेश मलिक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आम की मिठास के साथ हर वर्ग के लोगां की मौजूदगी ने आयोजन को सौहार्दपूर्ण बना दिया है। उन्होने कहा कि आयोजन से समाज में आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश जाएगा।




 


आयोजक नवाब मियां ने कहा कि मैंगों पार्टी में आम की सौ से भी अधिक वैरायटी लाई गई हैं। आम की कई वैरायटी तो दुर्लभ किस्म की है। मैंगों पार्टी में शामिल लोगां ने आयोजन को बेहद सराहा।

मैंगो पार्टी में बडी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए

मैंगो पार्टी में अमीर आजम खां एडवोकेट, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, अमरीश चौधरी, पं0 विष्णु शर्मा, डॉ0 ईशपाल सिंह, शरणवीर सिंह तोमर, सपा नेता प्रवीण मलिक, फिरोज अख्तर पप्पू, शरणवीर सिंह तोमर, फिरोज अख्तर पप्पू, मौ0 जीशान, सरवर सिद्दीकी, मौ0 इस्लाम, हसन अब्बास, मौ0 नसीर, मौ0 शारिक, दिवाकर शर्मा, सईद अहमद सिद्दीकी, सरदार सिद्दीकी, योगेश चौधरी जडौदा वाले, नवीन चौधरी सेठ, डा0 सिद्धार्थ गोयल, डॉ0 गिरीश मोहन सिंघल, डॉ0 रेनू गोयल, डॉ0 हृदयेश अरोरा, डॉ0 अजय पंवार, फरीद अहमद एड0, डॉ0 फैसल, आदिल हुसैन, मौ0 इमरान, चैधरी शिवओम, बॉबी त्यागी, अमरनाथ गुप्ता, ए.के. पाठक, संजीव कुमार, इब्राहिम हुसैन, मौ0 जाकिर आदि सहित सैंकडों लोगां ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत नायाब खान, रविश आलम खान तथा शाहवर खान ने किया।

Tags:    

Similar News