मुजफ्फरनगर। नगर के आर्यपुरी मे आर्ट आफ लिंविग के सत्सग पर श्रदालू जमकर थिरके एक से बढकर एक भजन मे मे श्रोता देर रात तक आनन्द लेते रहे। गायक मुकुल दुआ कोर्डिनेटर, संजीव जलोत्ररा, ललित शर्मा ने एक से बढकर एक भजन की शानदार प्रस्तुति दी।
आर्य पुरी में स्थित आर्ट आफ लिविंग सस्था के मुख्य भवन सुमेरू पर यू0पी0 कोर्डिनेटर सजीव जलोत्ररा व इंजिनियर ललित शर्मा के साथ जनपद के पूरे चैप्टर पे संत्सग का आयोजन किया। जिसमे मुख्य रूप से मुकुल दुआ गायक व उनकी टीम ने भजन गाये। सत्सग मे विकास व मधु त्रिपाठी ने प्रसाद वितरण कराया । आयोजन मे अमित रहेजा पंकज चावला, शिवानी,शालू जलोत्ररा, संजीव जलोत्ररा, वन्दना, पूनम मित्तल, आदि का सहयोग रहा।
यू0पी0 कोडिनेटर संजीव जलोत्ररा ने बताया कि अब मुजफ्फरनगर मे गुरूपूर्णिमा पर भव्य सत्सग होगा।