समारोह में ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा मुख्य अतिथि व अन्य दो मंत्री अति विशिष्ट अतिथि होंगे
ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को पद के अनुरूप कार्य आचरण एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी।
लखनऊ। उ0प्र0 विद्युत परिषद मुख्यालय कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 10.07.2019 को दिन बुधवार अपरान्ह 02ः00 बजे शक्ति भवन मुख्यालय स्थित अल्पाहार कक्ष में प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह व वक्फ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। साथ ही प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अपर्णा यू0 तथा प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम श्री सैंथिल पांडियन सी0 समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा समस्त निदेशकगण एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को पद के अनुरूप कार्य आचरण एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी।