बजट में है गांव, गरीब और किसानों पर विशेष जोर - मंत्री सुरेश खन्ना

भारत की प्रथम पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बजट में गांव, गरीब और किसान पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Update: 2019-07-05 13:59 GMT

लखनऊ। भारत की प्रथम पूर्णकालिक वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नगर विकास मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बजट में गांव, गरीब और किसान पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक सबके लिए आवास, हर घर को शौचालय, पानी, बिजली तथा रसोई गैस की व्यवस्था के साथ ही छोटे उद्योगों को बढ़ावा एवं तकनीकी का हर स्तर पर इस्तेमाल जैसे प्रयासों से देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

बजट में 45 लाख रूपये तक के आवास पर 3.5 लाख रूपये ब्याज में छूट से शहरीकरण कोे बढ़ावा मिलेेगा

नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह भी कहा कि बजट में समाज के गरीब तथा मध्यम वर्ग को ध्यान रखते हुए उनको मजबूत बनाते हुए देश को मजबूत बनाने का तेजी से प्रयास किया गया है। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बजट में 45 लाख रूपये तक के आवास पर 3.5 लाख रूपये ब्याज में छूट से शहरीकरण कोे बढ़ावा मिलेेगा, इससे हाउसिंग सेक्टर को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही जी0डी0पी0 को मजबूती मिलेगी।

Tags:    

Similar News