तपती धूप में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अपने सामने निकलवायी नालो से सिल्ट
नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने आज शहर के विभिन्न वार्डों का तूफानी दौरा करके कावड़ यात्रा एवं बरसात को मद्देनजर अपने सामने खड़े होकर नालों से जेसीबी के द्वारा से सिल्ट निकलवाई।
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने आज शहर के विभिन्न वार्डों का तूफानी दौरा करके कावड़ यात्रा एवं बरसात को मद्देनजर अपने सामने खड़े होकर नालों से जेसीबी के द्वारा से सिल्ट निकलवाई। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने गांधी कॉलोनी के सरवट, क्षेत्र कच्ची सड़क, गाजा वाली पुलिया, शिवपुरी, लद्धावाला व प्रेमपुरी में पालिका द्वारा करायी जा रही साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अपने सामने ही नालो से जेसीबी के जरिए सिल्ट निकलवाई। उन्होंने तपती धूप में ही नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे अहिल्याबाई चैक के सौंदर्य करण का निरीक्षण किया। पालिका अध्यक्ष को तपती धूम में शहर का निरीक्षण करते जिसने भी देखा वही आश्चर्यचकित रह गया। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंदर राठी, इंस्पेक्टर संजय सिंह, उमाकांत शर्मा, स्टेनो गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ मौजूद रहे।