चित्रकला-श्लोगन प्रतियोगिता में सौरव व हर्ष आर्यन अव्वल
आयुष विभाग के तत्वाधान में योग पखवाड़ा के उपलक्ष्य में राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित चित्रकला एवम स्लोगन प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न कॉलेज के लगभग 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
मुजफ्फरनगर। आयुष विभाग के तत्वाधान में योग पखवाड़ा के उपलक्ष्य में राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न कॉलेज के लगभग 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में सौरव व श्लोगन प्रतियोगिता आर्यन प्रथम स्थान पर रहे।
राजकीय इण्टर कॉलेज योग पखवाड़ा के अवसर पर आयुष विभाग के तत्वाधान में मुजफ्फरनगर में आयोजित चित्रकला एवम स्लोगन प्रतियोगिता मे आयुष विभाग की ओर से डॉक्टर पंकज अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। अनिल कुमार एवं अनूप सिंह वर्मा कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका में रहे। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक ललित कला अकादमी लखनऊ के सदस्य प्रवीण कुमार सैनी के अनुसार चित्रकला प्रतोयोगिता में डीएवी कालेज के सौरव कुमार प्रथम, एसडीएमसी के आकाश कुमार धीमान द्वितीय व दिल्ली पब्लिक स्कूल की रमशा फातिमा तृतीय स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के हर्ष आर्यन प्रथम, एसडीएमसी की संगीता द्वित्तीय तथा एसडीएमसी की ही अंजुम चैधरी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन भपेन्द्र कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।