शादी के मंडप में युवक पर जानलेवा हमला

खतौली में एक शादी समारोह में कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या करने की कोशिश की।

Update: 2019-06-23 11:47 GMT

मुजफ्फरनगर।  खतौली में एक शादी समारोह में कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या करने की कोशिश की है। युवक के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। युवक ने पुलिस को वारदात के संबंध में एफआईआर कर दी है।

इस्लामाबाद भूड़ निवासी इरफान पुत्र रशीद ने पुलिस को एफआईआर दर्ज कराकर बताया कि मंसूरपुर के गांव नावला निवासी इमरान की पुत्री की शादी थी। एक निजी कंपनी के पेट्रोल पंप के निकट स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह था। किसी बात को लेकर नई बस्ती निवासी अफजाल, फारूख, शाहनवाज, आस मोहम्मद, डा. रहीसुददीन सहित कई लोगों ने इरफान पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इरफान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने घायल इरफान को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू भी कर दी।

Tags:    

Similar News