हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पंडित दीपक कृष्णात्रेय के साथ अभद्रता एवं जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है ।

Update: 2019-06-23 08:38 GMT

 मुज़फ्फरनगर हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पंडित दीपक कृष्णात्रेय के साथ अभद्रता एवं जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है ।

मिली जानकारी के अनुसार पंडित दीपक कृष्णात्रेय शनिवार शाम को कस्बे में ही चौराहे पर अपने एक मित्र के साथ शांतिपूर्वक वार्ता कर रहे थे,तभी नशे में धुत सुनील नंदवानी अचानक उनके पास आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना और हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगा,जान से मारने की धमकी देने लगा।

उक्त प्रकरण में हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता मीरापुर थाने पहुंचे और मीरापुर थानाध्यक्ष को अवगत कराया। थाना अध्यक्ष पंकज त्यागी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए पूरी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

मीरापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए। आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News