शाहपुर थाना क्षेत्र में युवती की गला रेत कर हत्या

हत्या के बाद से ही युवती के घर वाले घर से फरार हैं ।बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है, इसलिए घर वालों पर की हत्या का शक जा रहा है।

Update: 2019-06-22 07:59 GMT

मुज़फ्फरनगर।  शाहपुर थाना क्षेत्र के तावली गांव में 22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई।

आज सुबह 6:00 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली में एक किसान जब अपने खेत में चेरी लेने के लिए पहुंचा तो उसने देखा कि उसके खेत में एक युवती का शव पड़ा है ।उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस यथा स्थान पर पहुंची और उसने छानबीन शुरू की छानबीन के बाद पुलिस में युवती की पहचान शबीना पुत्री उमरजान निवासी तावली के रूप में हुई है।

हत्या के बाद से ही युवती के घर वाले घर से फरार हैं ।बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है, इसलिए घर वालों पर की हत्या का शक जा रहा है।

युवती रात 11 बजे से लापता थी, जिसका सुबह 6:00 बजे गांव के ही एक किसान के खेत से शव मिला है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और अपनी छानबीन शुरू कर दी है ।

प्रथम दृष्टि से पुलिस का मानना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है जिसकी वजह से हत्या का शक घर वालों पर भी जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही कर जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News