प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आईएएस अफसर जुहैर बिन सगीर के कार्यों को सराहा
आगरा से सांसद बनने के बाद उत्तर प्रदेश के पशुधन, लघु सिंचाई एव मत्स्य विभाग के मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अपने पद से इस्तीफा के बाद लघु सिंचाई विभाग के विशेष सचिव जुहैर बिन सगीर को विभागीय कार्यों के सफल सम्पादन के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशस्ति प्रदान की है। उन्होंने आईएएस अफसर जुहेर बिन सगीर को विभागीय कार्य योजनाओं में उनका विशेष सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है की जुहैर बिन सगीर वो आईएएस अफसर जो जहाँ भी पोस्टिंग रहे उन्होंने कुछ नया करने का प्रयास किया है बता दें कि आईएएस अफसर जुहेर बिन सगीर ने आईएएस की परीक्षा में टाॅप किया था।
लखनऊ। आगरा से सांसद बनने के बाद उत्तर प्रदेश के पशुधन, लघु सिंचाई एव मत्स्य विभाग के मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अपने पद से इस्तीफा के बाद लघु सिंचाई विभाग के विशेष सचिव जुहैर बिन सगीर को विभागीय कार्यों के सफल सम्पादन के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशस्ति प्रदान की है। उन्होंने आईएएस अफसर जुहेर बिन सगीर को विभागीय कार्य योजनाओं में उनका विशेष सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है की जुहैर बिन सगीर वो आईएएस अफसर जो जहाँ भी पोस्टिंग रहे उन्होंने कुछ नया करने का प्रयास किया है बता दें कि आईएएस अफसर जुहेर बिन सगीर ने आईएएस की परीक्षा में टाॅप किया था। वे आगरा, देवरिया, सहारनपुर, मुरादाबाद व ललितपुर में जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री के विशेष सचिव का दायित्व सम्भालने के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। जुहेर बिन सगीर 28 जून 2007 को बुलन्दशहर में एक दिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, 29 जून 2009 से 31 अक्टूबर 2010 तक गाजियाबाद में सीडीओ, 2 नवम्बर 2010 से 16 अगस्त 2011 तक देवरिया में डीएम, 16 अगस्त 2011 से 16 मार्च 2012 तक सहारनपुर में डीएम, 17 मार्च 2012 से 8 फरवरी 2013 तक मुख्यमंत्री के विशेष सचिव, 9 फरवरी 2013 से 3 फरवरी 2014 तक डीएम आगरा, 4 फरवरी 2014 से 9 सितम्बर 2014 तक विशेष सचिव परिवहन, 10 अक्टूबर 2014 से 20 सितम्बर 2015 तक डीएम ललितपुर, 21 सितम्बर 2015 से 20 अप्रैल 2017 तक डीएम मुरादाबाद के विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के बाद वर्तमान में विशेष सचिव लघु सिंचाई के पद पर कार्य कर रहे हैं।
मुरादाबाद में डीएम के पद पर रहते हुए भी जुहैर बिन सगीर काफी लोकप्रिय हुए थे। कई बार वे रात में रियलिटी चेक करने के लिए अनोखे अंदाज में निकले। उस समय शॉल से मुंह ढंककर बिना हेलमेट बाइक पर सवार जुहैर बिन सगीर की अनोखे अंदाज की फोटो वायरल हुई थी, उनके इस अंदाज को भी लोगों ने बहुत पसंन्द किया था। इसी अंदाज में वे चाय-पान आदि दुकानों पर भी नजर आए, लेकिन किसी ने उनसे कुछ नहीं पूछा और वे लोगों की बात चुपचाप सुनते रहे।
मुरादाबाद में डीएम रहते हुए जुहैर बिन सगीर ने अपनी संजीदगी और सेवा की मिसाल पेश करते हुए कलेक्ट्रेट में तैनात एक महिला कर्मी की कैंसर से मौत की खबर के बाद वे न केवल पीड़ित परिवार को सांत्वना देने ही पहुंचे, बल्कि इस दौरान जब उन्हें पता चला कि मृतक महिला कर्मी के सिर्फ दो ही बेटियां हैं तो उन्होंने आगे बढ़कर दोनों की जिम्मेदारी ली। साथ ही मौजूद कर्मियों व अधिकारियों को निर्देश दिए की। दो दिन के भीतर मृतक के सारे भुगतान हो जाएं। डीएम ने मृतक की दोनों बेटियों में से एक को दो दिन में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी का वादा भी किया। जिसे सुन खुद बेटियां व आसपास के लोग भी डीएम के कायल हो गए थे।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के इस युवा और तेजतर्रार आईएएस अधिकारी ने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में एक मध्य-कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आयोजित खेल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक भी जीते हैं।