'शामली की बाबरी पुलिस को मिला * सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स *

150 से ज्यादा दिनो से शामली के कप्तान का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अजय कुमार की गुड पुलिसिंग का बेहतर परिणाम तब भी देखने को मिला जब यूपी के 1526 थानों में से केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम के वार्षिक रेंकिग के 80 बिन्दुओं वाली रिर्पोट के आधार पर शामली जनपद के थाना बाबरी पुलिस कोे गुडवर्क में नम्बर वन पाकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय गृह सचिव के हस्ताक्षर से जारी सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स से नवाजा गया।

Update: 2019-04-16 14:05 GMT
0

Similar News