लखनऊ ।उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन करके अब तक 53754.7503 हेक्टेयर क्षेत्रफल को अवैध अतिक्रमण से अवमुक्त करायी है।
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में अब तक अवैध अतिक्रमण की कुल 2,63,260 शिकायतें दर्ज की गई, जिसके सापेक्ष 2,61,006 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के अन्तर्गत 1579 अतिक्रमणकर्ताओं को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया गया है, जिनमें से वर्तमान में 160 भू-माफिया जेल में निरूद्ध हैं। साथ ही 832 अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत, 03 व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत, 67 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत, 298 व्यक्तियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अंतर्गत तथा 2685 व्यक्तियों के विरूद्ध अन्य अपराधिक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।