मुजफ्फरनगर नुमाइश को लेकर फर्जी वीडियो वायरल करने पर सख्त हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने दी ये सख्त चेतावनी

मुजफ्फरनगर। साम्प्रदाियक दंगों का सामाजिक ग्रहण धोकर मुजफ्फरनगर को फिर से मौहब्बतनगर बनाने के दृढ़ प्रशासनिक संकल्प के साथ 4 जून को शुरू हुई मुजफ्फरनगर की ऐतिहासिक और भाईचारे को समर्पित जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (नुमाइश) के दूसरे ही दिन सोशल मीडिया पर इस जश्न में विघ्न डालने क लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने फर्जी वीडिया वायरल कर लोगों में दहशत फैलाने का काम किया।

Update: 2018-06-05 14:53 GMT
0

Similar News