आईपी कैमरों से लैस पहली नगर पंचायत बनी पुरकाजी, दुनिया के हर कोने से रहेगी नजर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से जोड़ने वाले कस्बे पुरकाजी की गतिविधियों पर अब 24 घंटे दुनिया की नजर रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन भारतीय किसान यूनियन के नेता जहीर फारूकी एडवोकेट ने पुरकाजी कस्बे को तकनीकी कवच प्रदान किया है। पूरे कस्बे को आईपी कैमरों से लैस करते हुए ‘तीसरी नजर’ के पहरे में लाकर खड़ा कर दिया गया है।

Update: 2018-06-04 17:14 GMT
0

Similar News