उत्तर प्रदेश की सड़के दुरुस्त हो : डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत चालू कार्यो को पूर्ण करने हेतु लगभग रू0 900 करोड़ के आवश्यक वित्तीय संसाधन आवंटन कराते हुये पूर्ण करने के निर्देश दिये। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 01 मई 2018 को ई.रजिस्टेशन ई.बजट एप को प्रत्येक दशा में विधिवत प्रारम्भ करा दिया जाय तथा साफ्टवेयर में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाय कि प्रतिदिन निर्मित होने वाले मार्गों की लम्बाई पुलों की संख्या क्षेत्रवार दर्ज हो तथा कितनी लम्बाई के मार्ग प्रतिदिन बन रहे हैंए यह डाटा भी साफ्टवेयर में उपलब्ध होना चाहिए।

Update: 2018-04-25 10:35 GMT
0

Similar News