प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने सड़क सुरक्षा पर की समीक्षा, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

लखनऊ। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की भयावह स्थित को देखते हुये प्रमुख सचिव, परिवहन आराधना शुक्ला ने सड़क सुरक्षा संबंधी सुधार कार्यों में लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में तीसरे पायदान पर तथा इससे हुयी मृत्यु में चैथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये।

Update: 2018-02-28 15:38 GMT
लखनऊ मैं अपने कार्यालय मैं समीक्षा करती प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला
0

Similar News