एक साल से पहले ही भाजपा के बिगडैल बोल वाले विधायक ने खोया जनाधार,इस्तीफे वाली सीट पर हारी भाजपा
मुजफ्फरनगर। साल 2013 के दंगों का कारण बने कवाल कांड को लेकर भाजपा ने देश के सियासी परिदृश्य में ऐतिहासिक सफलता हालिस की थी। केन्द्र से लेकर यूपी तक भाजपा को मुजफ्फरनगर दंगों को केन्द्रित रखकर की गयी राजनीति के कारण प्रचंड बहुमत मिला।
0