मुजफ्फरनगर में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगायेंगे अफसर विधान परिषद् की प्रश्न व सन्दर्भ समिति के सभापति वीरेन्द्र सिंह ने समीक्षा में दिये निर्देश

सभापति वीरेन्द्र सिंह, समिति सदस्यों आशु मलिक, राम सकल गुर्जर, महमूद अली व समिति अधिकारी जेएस वाजपेयी ने विकास भवन में समिति की सभी विभागो के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। सभापति ने पाया कि सभी विभागों द्वारा प्रश्न एवं उनके उत्तर समयबद्व ढंग से प्रेषित कर दिये गये है। किसी भी प्रश्न एवं सन्दर्भ का उत्तर जिला स्तर पर लम्बित नही है।

Update: 2018-01-07 15:05 GMT
0

Similar News