अनंतदेव के फैसले से जगी नवाब को इन्साफ की उम्मीद, मुकदमा हुआ दर्ज
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अनंतदेव तिवारी फर्जी नामज़दगी , झूठे मुकदमो के विरोधी तो है ही इसके साथ साथ वह पीडितो को इन्साफ दिलाने के लिए भी प्रयासरत है इसी कड़ी में उन्होंने आज 6 महीने से अपने परिवार के साथ इन्साफ की दुहाई लेकर लखनऊ तक घूम आया मगर उसे न्याय की उम्मीद जगी कल जब उसने पूरी बात बताई एसएसपी अनंतदेव को, नवाब की बात से संतुष्ट होकर एसएसपी ने चरथावल पुलिस आदेश देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है
0