चरथावल नगर पंचायत में फिर जीते सतेंद्र त्यागी
मुज़फ्फरनगर के चरथावल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कड़े मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी सतेंद्र त्यागी ने सपा प्रत्याशी फतेहदीन को 279 मतो से पटखनी देते हुए जीत हासिल कर ली इसके साथ ही नगर पंचायत चरथावल के अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार निर्वाचित हो गए;
0