सामंजस्य एवं शांति के लिए योग -मोहसिन रजा
उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री तथा अमेठी जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा आज ‘‘विश्व योग दिवस‘‘ के अवसर पर अमेठी के गौरीगंज नवोदय विद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री तथा अमेठी जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा आज ''विश्व योग दिवस'' के अवसर पर अमेठी के गौरीगंज नवोदय विद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर परमंत्री मोहसिन रजा ने कार्यक्रम में आये लोगों को योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए योग से जुड़ने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर जीवन के आनन्द को बढ़ा देती है, जो हमें व्यायाम से मिलता है। योग व्यायाम का सबसे सरल और सफल माध्यम है। इसीलिए मनोयोग से योग करें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि योग सामंजस्य एवं शांति स्थापित करने के लिए है।
योग कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री गौरीगंज में पं0 दीन दयाल उपाध्याय सभागार में बिन्धेश्वरी ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास हेतु संचालित योजनाओं पर जन जागरूकता सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और जनता को संबोधित किया।