कृषि कुम्भ के आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारी जी.जान से जुट जाएं - प्रमुख सचिव कृषि

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने कृषि निदेशालय में आगामी 26 से 28 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाली कृषि कुम्भ के संबंध में विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कृषि कुम्भ के आयोजन को सफल बनाने के लिए जी.जान से जुट जाएं।

Update: 2018-09-16 07:16 GMT

 लखनऊर-उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने कृषि निदेशालय में आगामी 26 से 28 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाली कृषि कुम्भ के संबंध में विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कृषि कुम्भ के आयोजन को सफल बनाने के लिए जी.जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कृषि कुम्भ का आयोजन किसानों की आय दो गुना करने की दिशा में उठाया गया कदम है। कृषि कुम्भ में न केवल प्रदेश के बल्कि अन्य राज्यों के कृषि वैज्ञानिकों एवं किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जनपदीय उप कृषि निदेशकों को कृषकों के डाटाबेस तैयार करने एवं सहवर्ती विभागों से कृषकों का प्रतिभाग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने बताया  कि आयोजन को सफल बनाने के लिए 11 समितियों का गठन कर उन्हें अलग.अलग दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें कृषि ,उद्यान. रेशम, विपणन, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा दुग्ध आदि विभाग प्रमुख रुप से जुड़े हुए हैं। सभी संबंधित विभागों को प्रदर्शनी लगाने के लिए आयोजन स्थल पर प्लाट आदि का निर्धारण कर दिया गया है जहां वे अपने उत्पादों एवं विभिन्न माडलों का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस दौरान 13 तकनीकी सत्र भी आयोजित होंगे, जिसमें संबंधित क्षेत्रों के वैज्ञानिकए उद्यमी एवं प्रगतिशील किसान अपने विचार रखेंगे।

बैठक में कृषि निदेशक सोराज सिंह, अपर कृषि निदेशक प्रसार, डा0 रामशब्द जैसवारा के अलावा उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना, रेशम आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Similar News