सभी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाये- - मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा है कि कुक्कुट पालन के क्षेत्र में पी0पी0पी0 माॅडल अपनाकर कुक्कुट पालकों तथा लघु पशु पालकों के लिए स्वरोजगार के अवसर पर सृजित किए जा सकते हैं।

Update: 2019-06-20 13:39 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा है कि कुक्कुट पालन के क्षेत्र में पी0पी0पी0 माॅडल अपनाकर कुक्कुट पालकों तथा लघु पशु पालकों के लिए स्वरोजगार के अवसर पर सृजित किए जा सकते हैं। सफल कुक्कुट पालन हेतु सचल प्रयोगशाला की स्थापना, समय से मुर्गी के बच्चों की उपलब्धता, प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना एवं कुक्कुट पालकों को प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुधन विभाग की विभिन्न लाभपरक योजनाओं की ओर किसानों को आकर्षित किया जाये और कमजोर वर्गों तक योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाये।

दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आज यहां पशुपालन निदेशालय में कुक्कुट एवं लघु पशु क्षेत्र में सार्वजनिक भागीदारी युक्त उद्यमिता विकास पर राज्य स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अण्डा उत्पादन एवं ब्रायलर चूजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है इससे प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोत्तरी होगी। दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि कुक्कुट पालन हेतु मक्के का दाना राशन दुकानों पर उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।

दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर हाल में पहुंचे ताकि सबके विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सके।राज्य सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कटिबद्ध है। इसीलिए विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं एवं सहयोग देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर पशुधन, मत्स्य विकास एवं राज्य सम्पत्ति राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा कि पशुधन विभाग के माध्यम से कमजोर एवं निर्बल वर्ग को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने कुक्कुट पालन पर जोर देते हुए कहा कि यदि कुक्कुट पालन वैज्ञानिक विधि से किया जाय तो सदैव लाभकारी होगा।

कार्यशाला में पशुधन विभाग के सचिव एस0के0 सिंह ने प्रदेश में अण्डा उत्पादन की क्षमता बढ़ाये जाने का कुक्कुट पालकों उद्यमियों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुक्कुट पालकों, पशुपालकों, प्रतिभागियों एवं उद्यमियों की बैंक एवं बीमा से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

कार्यक्रम में ए0के0 सिंह, विशेष सचिव पशुधन, डाॅ0 यू0पी0 सिंह, निदेशक, प्रशासन एवं विकास, डाॅ0एस0के0 श्रीवास्तव, निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, प्रो0 के0वी0 राजू, आर्थिक सहालकार, मुख्यमंत्री ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में डाॅ0 अरविन्द कुमार सिंह अपर निदेशक, गोधन ने चर्चा की। कार्यक्रम को डाॅ0 टोडरमल, संयुक्त निदेशक, डाॅ0 अनिल दीक्षित, उपनिदेशक लघु पशु ने भी सम्बोधित किया।

Tags:    

Similar News