हवाई जहाज में उड़े एक्सईएन जमीन पर उतरते ही बने एसडीओ
विभागीय जांच में एमडी ने कदाचार का दोषी पाते हुए बिजली अफसर को एक्स ई एन के पद से पदानवत करते हुए एसडीओ बना दिया है।
बस्ती। बिजली के सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी की ओर से एक्सईएन को हवाई सेवा का लाभ लेना इस कदर भारी पड़ गया है कि हवाई जहाज में एक्सईएन बनकर उड़े बिजली अफसर जमीन पर उतरते ही एसडीओ के पद पर तैनात किए गए हैं। विभागीय जांच में एमडी ने कदाचार का दोषी पाते हुए बिजली अफसर को एक्स ई एन के पद से पदानवत करते हुए एसडीओ बना दिया है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम देवराज की ओर से बिजली अफसर के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एक्सईएन संजय को उनके पद से पदानवत करते हुए मिर्जापुर का एसडीओ बनाया गया है।
पूर्व एक्सईएन संजय पर इस बात का आरोप लगा है कि उन्होंने बिजली के सामान की आपूर्ति करने वाली गुजरात की कंपनी से विद्युत सामग्री के मुआयने के लिए दो बार हवाई यात्रा का टिकट हासिल किया है। एमडी की ओर से कराई गई विभागीय जांच में उनकी इस कारगुजारी को नियमानुसार अनुचित और आपूर्ति करने वाली कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने का उद्देश्य माना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्स ई एन का व्यवहार, आचरण और कार्यशैली एक जिम्मेदार अधिशासी अभियंता स्तर के अफसर से स्वीकार करने योग्य नहीं है।
जांच में कहा गया है कि एक्सईएन की इस कारगुजारी से आपूर्ति की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। एक्स ई एन को बस्ती से संबद्ध कर एसडीओ के पद पर पदार्थ किया गया है उनके खिलाफ पर निंदा और 3 वेतन वृद्धि या स्थाई रूप से रोके जाने की कार्यवाही भी की गई है।