थ्रेसर मशीन में कटी लकड़ी कारोबारी की गर्दन- बाइक भी हुई जलकर खाक
पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहारनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे लकड़ी कारोबारी की रास्ते में थ्रेसर मशीन लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर से टकराकर लकड़ी कारोबारी की पीछे लगी थ्रेसर मशीन में फंसने से गर्दन कटने की वजह से मौत हो गई। बाइक भी आग में जल का खाक हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मंगलवार को जनपद सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान के मोहल्ला बाजार कलां का रहने वाला 40 वर्षीय लकड़ी कारोबारी सुमित गुप्ता मल्हीपुर गांव में स्थित अपनी लकड़ी की दुकान पर जा रहा था। जैसे ही वह दिल्ली यमुनोत्री हाईवे से होते हुए जंघेड़ा समसपुर गांव के पास पहुंचा, ठीक उसी समय यातायात के नियमों को ठेंगे पर रखते हुए गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।
ट्रैक्टर से टकराने के बाद उसके पीछे लगी थ्रेसर मशीन में फंसने की वजह से सुमित गुप्ता की गर्दन कट गई। इस दौरान उसकी बाइक भी किन्हीं कारणों की वजह से लगी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाते हुए परिजनों को हादसे की खबर दी। सुमित की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।