महिलाओं ने लोगों को लाठियों से दौडा दौडाकर पीटा- एसपी से शिकायत
बताया जा रहा है कि महिलाओं ने लाठियों से लोगों को दौड़ा दौडाकर पीटा।
बस्ती। जमीन को लेकर हुए विवाद में तकरीबन आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई। पीड़ित ने एसपी से मामले की शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना लालगंज इलाके में पड़ने वाले गांव बेहिल में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद में पट्टीदारों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि जमीन को विवाद को लेकर हुई मारपीट आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई। आक्रोशित महिलाओं को देखकर दबंग लोग मौके से भाग गये। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने लाठियों से लोगों को दौड़ा दौडाकर पीटा। पगार के कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने आये थे। पीड़ित रामजीत ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।