फ्लाईओवर के नीचे ट्रैक पार कर रही महिला ट्रेन की चपेट में आई

बुर्के में होने की वजह से महिला को ट्रेन के आने का पता नहीं चल सका।

Update: 2024-05-05 08:27 GMT

खतौली। जानसठ रोड फ्लाईओवर के नीचे से ट्रैक पार कर रही महिला दौड़ती हुई आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। रेलगाड़ी की टक्कर से महिला के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस रेलगाड़ी की चपेट में आकर मरी महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को बुर्का पहने महिला जानसठ रोड पर बने फ्लाईओवर के नीचे से होती हुई ट्रैक पार करके बाजार में जा रही थी, इसी दौरान ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन होर्न देती हुई आ गई। बुर्के में होने की वजह से महिला को ट्रेन के आने का पता नहीं चल सका।

हालांकि मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा शोर मचा कर महिला को सचेत करते हुए सावधान रहने का संदेश दिया गया। लेकिन उस समय तक देर हो चुकी थी और ट्रैक पर दौड़ती हुई आ रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

ट्रेन की टक्कर से महिला की मौके पर दुखद मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति महिला की शिनाख्त नहीं कर सका। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उल्लेखनीय है फ्लाईओवर का निर्माण और रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण होने के दौरान जानसठ रोड पर स्थित फाटक को खत्म कर दिया गया था।

स्थानीय लोगों द्वारा अनेकों बार फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनवाने की डिमांड रेलवे से की जा रही है, लेकिन रेलवे पब्लिक की डिमांड और लोगों की जान की रक्षा के लिए अंडरपास निर्माण के लिए अभी तक तैयार नहीं हुआ है। फ्लाईओवर की चौड़ाई कम होने की वजह से ज्यादातर लोग जान जोखिम में डालकर फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते हैं, जिसके चलते जरा सा ध्यान भटकते ही लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Tags:    

Similar News