रिफलिंग करते समय वैन बनी आग का गोला- बाल बाल बच्चे दुकानदार
अवैध रूप से की जा रही एलपीजी गैस रिफिलिंग करते समय मारुति वैन अचानक से आग का गोला बन गई।
महोबा। अवैध रूप से की जा रही एलपीजी गैस रिफिलिंग करते समय मारुति वैन अचानक से आग का गोला बन गई। भीषण आग की चपेट में आने से आसपास के दुकानदार बाल बाल बचे। आग की चपेट में आई वैन थोड़ी ही देर में जलकर राख बन गई।
महोबा शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में शुमार परमानंद चौक पर संचालित राघवेंद्र शिवहरे के गैस रिफलिंग केंद्र पर एक मारुति वैन एलपीजी की रिफिलिंग कराने के लिए पहुंची थी। अवैध रूप से की जाने वाली रिफलिंग को अंजाम देते हुए जिस समय मारुति वैन में एलपीजी गैस भरी जा रही थी तो अचानक से किन्ही कारणों से वातावरण में फैली एलपीजी गैस में आग पकड़ ली। तुरंत मारुति वैन आग का गोला बन गई। आग लगते ही रिफलिंग कर रहा दुकानदार एवं मारुति वैन का मालिक तथा अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए। जब तक आसपास के लोग वैन में लगी आग को बुझाने के प्रयास शुरू करते, उस समय तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और धूं-धूं करके जल रही मारुति वैन की आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक मारुति वैन आग में जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी।