टीचर का हुआ transfer तो सैकड़ों बच्चों ने छोड़ दिया स्कूल- वहां लिया..

एक साथ सैकड़ों बच्चों द्वारा स्कूल छोड़ने से विद्यालय में छात्रों की कमी हो गई।

Update: 2024-07-05 11:31 GMT

नई दिल्ली। शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी स्कूल के टीचर का ट्रांसफर कर दिए जाने से खफा हुए 133 स्टूडेंट ने स्कूल को छोड़ दिया और वहां एडमिशन ले लिया जहां टीचर ट्रांसफर होकर गए थे। एक साथ सैकड़ों बच्चों द्वारा स्कूल छोड़ने से विद्यालय में छात्रों की कमी हो गई।

तेलंगाना के मनचेरियाल में पोनक्कल के प्राइमरी स्कूल के टीचर का शिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर कर दिया गया था। लेकिन यह बात स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट को सहन नहीं हुई।

शिक्षा विभाग की ओर से टीचर का ट्रांसफर करने से आहत हुए 133 स्टूडेंट ने तुरंत स्कूल को छोड़ दिया। अपने स्कूल से नाम कटाने वाले 133 बच्चों ने अक्कापेल्ली गुढा के उस स्कूल में अपना दाखिला करा लिया, जिस विद्यालय में उनके टीचर का ट्रांसफर किया गया था।

दरअसल बच्चों के चहेते टीचर जाजला श्रीनिवास की तैनाती वर्ष 2012 में पोनक्कल प्राइमरी स्कूल में की गई थी। उसी समय से विद्यालय में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करा रहे जाजला श्रीनिवास टीचर का तबादला शिक्षा विभाग की ओर से 1 जुलाई को अक्कापेल्ली गुढा स्कूल में कर दिया गया।

अक्कापेल्ली गुढा स्कूल में 30 जून को केवल इक्कीस छात्र-छात्राएं थे, लेकिन पोनक्कल के प्राइमरी स्कूल को छोड़कर का अक्कापेल्ली गुढा स्कूल में एडमिशन कराने वाले 133 स्टूडेंट की वजह से विद्यालय में अब शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अब 154 हो गई है। मुख्य बात यह है कि जिस स्कूल में बच्चों ने अब एडमिशन लिया है वह पहले वाले विद्यालय के मुकाबले 3 किलोमीटर दूर है।

Tags:    

Similar News