20 हजार जीतने को जब पैदल निकले दोस्त तो रास्ते में हो गया सब गुडगोबर

चाय की चुस्कियों के दौरान लगी 20000 रूपये की शर्त जीतने के लिए मथुरा निकले दो युवकों की रास्ते में सांस ही फूल गई

Update: 2022-09-19 08:52 GMT

आगरा। चाय की चुस्कियों के दौरान लगी 20000 रूपये की शर्त जीतने के लिए मथुरा निकले दो युवकों की जब रास्ते में ही सांस फूल गई तो दोनों हार मानकर वापिस लौटने को मजबूर हुए। फिर भी शर्त जीतने वाले युवक ने दोनों को शर्त के मुताबिक दूरी तय करने के लिए 6 महीने का समय दिया है और वक्त में भी अब बढ़ोतरी कर दी है।

दरअसल आगरा के दिल्ली गेट पर चाय पीने के लिए गए हरी पर्वत के विजय नगर निवासी शिवम शर्मा एवं राहुल के बीच चाय की चुस्कियों के दौरान 21 किलोमीटर की गोवर्धन परिक्रमा को लेकर बातचीत होने लगी। इसी दौरान सिक्योरिटी इंचार्ज रामपाल भी उनके साथ बातचीत में शामिल हो गया। तीनों ही युवक गोवर्धन परिक्रमा के समय को लेकर अपने-अपने दावे करने लगे। थोड़ी ही देर में बातचीत का माहौल गर्म हो गया और उसने शर्त का रूप ले लिया। चाय की चुस्कियो के बीच शिवम ने राहुल के समक्ष 8 घंटे में आगरा से मथुरा के टैंक चौराहे की दूरी तय करने की शर्त रख दी और कहा कि वह इस दूरी को तय करने पर उसे 20000 रूपये देगा। राहुल ने तुरंत शर्त स्वीकार कर ली और दोस्त रामपाल को लेकर यात्रा पर निकल गया।

चाय की दुकान से ही रास्ते के लिए दोनों ने पानी की बोतल खरीदी और दिल्ली गेट से अपनी यात्रा का श्रीगणेश कर दिया। दोनों रास्ते में किसी से लिफ्ट लेकर अपनी यात्रा पूरी नहीं कर ले, यह सोचकर शिवम स्कूटी के माध्यम से दोनों का पीछा करने लगा। दोनों दोस्त 3 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद जब सिकंदरा तिराहे पर पहुंच गए तो उनकी सांसें फूलने लगी। किसी तरह गिरते पडते रुनकता तक पहुंचते-पहुंचते दोनों का बुरा हाल हो गया। जब या़त्रा आफत दिखाई दी तो दोनों ने यहां से लौटने का फैसला किया। शर्त जीतने पर 20000 रूपये देने वाले शिवम ने अब दोनों दोस्तों को 6 महीने में यात्रा पूरी करने का समय दिया है।उनके लिए इस बार समय में 8 घंटे के बजाय 1 घंटे की बढ़ोतरी कर यात्रा तय करने की अवधि 9 घंटे निर्धारित की गई है।

Tags:    

Similar News